बागेश्वर: बागेश्वर में स्वामी महर्षि दयानंद सरस्वती की 148वीं पुण्यतिथि देविका लधु वाटिका मंडलसेरा में मनाई गई। आयोजकों ने स्वामी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दी। वृष पुरुष किशन सिंह मलड़ा ने लोगों से स्वामी के बताए मार्ग पर चलने की अपील की। उनकी याद में पौध रोपण किया गया।