Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 23 Feb 2023 6:00 pm IST

अंतरराष्ट्रीय

कनाडा : तीन घंटे के लिए थम गयीं थीं सांसे, डॉक्टरों की कोशिश ने बचा ली जान...


कनाडा के ओंटारियो में बच्चे की जान बचाने के लिए डॉक्टरों की तरफ से की गई कोशिशों की जबरदस्त तारीफ हो रही है। 

दरअसल, यह घटना 24 जनवरी की है, जब पेट्रोलिया के एक डे-केयर में 20 महीने का एक बच्चा बाहर पानी से भरे पूल में गिर गया। वेलॉन पानी में गिरते ही बेहोश हो गया और पांच मिनट तक भीषण ठंड में अचेत पड़ा रहा। मेडिकल टीम के पहुंचने तक उसकी धड़कनें बंद हो चुकी थीं। हालांकि, डॉक्टरों ने हार नहीं मानी और लगातार कोशिशों से बच्चे की जान बचा ली।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस पेट्रोलिया शहर में यह घटना हुई, वह मेडिकल सुविधाओं और संसाधनों के मामले में काफी पिछड़ा है। खासकर बच्चों को चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराने के मामले में बताया जाता है। 
मेडिकल टीम ने बच्चे को बचाने के लिए लगातार तीन घंटे तक उसे सीपीआर दिया। इस दौरान डॉक्टर-नर्सों ने बारी-बारी से बच्चे की धड़कनों को वापस लाने और उसे सांसद दी। आखिरकार बच्चे को बचा लिया गया।