Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 22 Jun 2023 10:30 pm IST


हल्द्वानी में eNAM जागरूकता बैठक में वैज्ञानिकों ने सुनीं किसानों की समस्याएं, नई वैरायटी पर हुई चर्चा


पर्वतीय क्षेत्र के किसानों को नई वैरायटी के बीज और फसल की जानकारी देने के उद्देश्य से जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कृषि विज्ञान केंद्र ज्योलीकोट के वैज्ञानिक कंचन नैनवाल किसानों से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्याएं सुनीं. साथ ही उनकी समस्याओं का समाधान भी किया.दरअसल, नई वैरायटी का लाभ किसानों और काश्तकारों को कैसे मिल सकता है? इसको लेकर हल्द्वानी मंडी में ज्योलीकोट कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों की मौजूदगी में जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान किसानों ने उद्यान और खेती से संबंधित परेशानियों को वैज्ञानिकों के समक्ष रखा. बैठक में फलों का बेहतर उत्पादन कैसे हो, फलों में लगने वाले रोग और अन्य तकनीकी समस्याओं को लेकर वैज्ञानिकों ने अपने सुझाव किसानों को दिए.किसानों ने बताया कि पहाड़ों में आज भी पुरानी पद्धति से ही खेती कर रहे हैं. नई वैरायटी का उन्हें कोई भी लाभ नहीं मिल पा रहा है. लिहाजा, अब आवश्यकता इसकी है कि वैज्ञानिक, लैब से लेकर लैंड तक किसान का साथ दें. जिससे उनके उत्पादन क्षमता में परिवर्तन आ सके.