टिकट बंटवारे में कांग्रेस पार्टी ने भी अपनी तीन सीटिंग विधायकों पर भरोसा जताया है। पिरान कलियर के विधायक फुरकान अहमद और भगवानपुर की विधायक ममता राकेश के पास इस बार जीत की हैट्रिक लगाने का मौका है। वहीं मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन के पास चौका लगाने का अवसर है।
राज्य में नई सरकार के गठन के लिए जनपद से भी 11 विधायक चुनकर जाने हैं। फिलहाल जनपद में आठ विधानसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा है। तीन पर कांग्रेस के विधायक हैं। भाजपा ने बृहस्पतिवार को जारी गई प्रत्याशियों की सूची में छह सीटिंग विधायकों के साथ ही एक विधायक की पत्नी को टिकट दिया गया है। केवल झबरेड़ा सीटिंग विधायक की सीट पर अभी तक टिकट को लेकर फैसला नहीं हो सका है।