हरिद्वार। चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग करने के लिए आंदोलन कर रहे संयुक्त मोर्चा पर्यटन उद्योग के समर्थन में मेयर अनिता शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकाला। पैदल मार्च में व्यापारी भी शामिल हुए। इस अवसर पर मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि सरकार की नीतियों के चलते ट्रैवल व्यवसाय, होटल व्यवसाय पूरी तरह से चैपट हो गया है। लोग बहुत परेशान हैं। उनके सामने रोजी रोटी का संकट गहरा रहा है। सरकार की तरफ से किसी प्रकार की मदद नही मिल रही। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि बार बार सरकार को जगाने का कार्य किया जा रहा है। लेकिन सरकार कान में रूई डालकर सोई हुई है। पिछले दो साल से हरिद्वार का व्यापारी त्रस्त है। आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। व्यापारियों के पास बैंक की किश्त जमा करने के भी पैसे नहीं हैं। बीजेपी सरकार सिर्फ अपने कार्यकर्ताओ को लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है। आम आदमी भाजपा सरकार की नीतियों से त्रस्त है। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि बीजेपी सरकार किसान, मजदूर, व्यापारी विरोधी सरकार है। बीजेपी शासन में लोगो का रोजगार बर्बाद हो गया। पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान मुख्यमंत्री आपस में ही लड़ रहे हैं।
इस अवसर पर पार्षद राजीव भार्गव, कैलाश भट्ट, महावीर वशिष्ठ, जफर अब्बासी, रियाज मन्नू, अमन गर्ग, सुनील कुमार, वसीम सलमानी, दीपक कोरी, विक्की कोरी, गौरव शर्मा, संगम शर्मा, नितिन यादव, सुरेश ठाकुर, विकास चंद्रा, मनोज जाटव, जगदीप असवाल, सुमित भाटिया, सतेंद्र वशिष्ठ, पराग मिश्रा, कैश खुराना, कुशलपाल, मन्नालाल, नवाज अब्बासी, प्रेम शर्मा, हरद्वारी लाल, नीलम शर्मा, आकाश भाटी, शुभम जोशी, रजत कुमार, पुनीत कुमार, सदीक गड़ा, स्वाति शर्मा, शाहबुद्दीन अंसारी, राजकुमार ठाकुर, शंकर खन्ना, दीपक कश्यप, अमित राजपूत, नकुल माहेश्वरी, विजय ठाकुर, सुरेंद्र सैनी, दीपक कोरी, देवेश गौतम, ललिता तनेजा, शिव जोशी, बृजमोहन बर्थवाल, नीटू शर्मा, पवन अरोरा, हरिओम झा, सुरेश राणा, रामकुमार, हरीश अरोरा, संजीव सहगल, विवेक वालिया, गौरव मेहता, उमेश सिंह, पंकज बहुखंडी, अतर राठौर, अनुज, अवधेश सैनी, घनश्याम, राजीव अग्रवाल, अमित, बिट्टू, अमन राठौर, विशाल, नरेश, हिमांशु, रोहित, कुलदीप, लालचंद, शुभम, मिंटू, सतीश, गीता, रश्मि, मुन्नी देवी, सुनीता, रेखा, सुधा, आरती, मनीषा, सुभाष अदलखा आदि शामिल थे।