Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 9 Nov 2021 9:34 pm IST


सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने कहा- भारत की सीमा में नहीं बसा कोई चीन का गांव


चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने स्पष्ट किया है कि भारतीय सीमा के भीतर दूसरे देश के लोग नहीं बसे हैं। उन्होंने कहा कि हमें पता है हमारी सरहद कहां तक है। हमने अपनी सरहदों की देखभाल अच्छे तरीके से की हुई है। हमने यहां किसी को बसने नहीं दिया है। उत्तराखंड के बाराहोती में चीनी घुसपैठ पर उन्होंने कहा कि चीन जहां तक अपनी सरहद समझता है वहां तक आता है। इसकी रिपोर्ट भी बाहर आ जाती है। हमारी सेना भी बाराहोती में जहां तक अपनी सरहद समझती है वहां तक जाती है। हालांकि, इसकी कोई रिपोर्ट बाहर नहीं आती।