मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार उन्नी मुकुंदन ने हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। एक्टर का कहना है कि, पीएम से यह मुलाकात उनके लिए एक सपना सच होने जैसा है।
उन्नी के मुताबिक, जब वह किशोर उम्र में थे, तब उन्होंने मोदी से मिलने और गुजराती भाषा में बात करने का सपना संजोया था, जो अब जाकर पूरा हुआ है। बता दें कि, उन्नी ने पीएम की केरल यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात की है। एक्टर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी साझा की है।
उन्नी मुकुंदन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से पीएम मोदी के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ एक्टर ने कैप्शन लिखा है, 'यह इस अकाउंट की सबसे रोमांचक पोस्ट है! इस मुलाकात के लिए धन्यवाद सर! 14 साल की उम्र में आपको मंच पर दूर से देखा था और तभी से आपसे मिलने का सपना सजाया। अब आखिरकार आपसे मिलने के बाद, मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है।'
उन्नी ने आगे लिखा है, 'जब किशोर उम्र में आपको देखा था तो मंच पर आपके 'केम छो भैला' ने सचमुच मुझे हिलाकर रख दिया! यह एक बड़ा सपना था कि, मुझे आपसे मिलना है और आपसे गुजराती में बात करनी है! आखिरकार यह मुलाकात हो गई है और क्या ही शानदार अंदाज में हुई है। 45 मिनट की मुलाकात मेरी जिंदगी के बेस्ट 45 मिनट हैं। आपकी कही बातों को मैं कभी नहीं भूलूंगा और आपकी हर सलाह पर काम करूंगा! जयश्रीकृष्ण।'