ऋषिकेश: आइडीपीएल की भूमि पर करीब 50 साल पहले स्थापित कृष्णा नगर कालोनी निवासी अब अपने हक को पाने के लिए अनिश्चितकालीन और धरना शुरू करेंगे। उनका ये धरना 15 अक्टूबर से शुरू होगा। जनकल्याण संयुक्त संघर्ष समिति ने स्थानीय विधायक पर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम के प्रस्ताव और मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद कृष्णा नगर क्षेत्र नगर निगम में शामिल नहीं हो पाया है। समिति ने विधानसभा चुनाव में स्थानीय विधायक का विरोध करने की घोषणा की।