चंपावत-जंगल की आग थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते 24 घंटों में जिले में चार अलग-अलग क्षेत्रों में लगी आग में पांच हेक्टेयर जंगल को नुकसान पहुंचा है। जंगल की आग में रविवार को तल्लादेश क्षेत्र में 11 पुश्तैनी भवन जलकर राख हो गए। इन पुराने मकानों में कोई ग्रामीण नहीं रहता था। चंपावत, पाटी, लधिया घाटी, बाराकोट क्षेत्र में वन संपदा पर मार पड़ी। वन विभाग स्थानीय लोगों के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास कर रहा है। रेंजर केआर टम्टा ने बताया कि गौड़ी क्षेत्र में लगी आग को वन विभाग ने ग्रामीणों की मदद से बुझाया।