Read in App


• Tue, 27 Apr 2021 6:45 pm IST


1 मई को भारत पहुंचेगी कोरोना रूसी वैक्सीन Sputnik V


भारत को रूस की कोविड-19 वैक्सीन स्पुतनिक वी (Sputnik V ) की पहली खेप 1 मई को मिलेगी, इस बात की जानकारी रूसी डायरेक्ट इनवेस्टमेंट फंड के प्रमुख किरिल दिमित्रिक ने दी. हालांकि अभी तक ये नहीं पता चला है कि पहले बैच में कितनी डोज होंगी. कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या ने भारत को परेशान कर दिया है. देश के अलग-अलग सूबों में ऑक्सीजन की कमी से कई मरीजों की सांसें उखड़ रही है.


इसके साथ ही दवाइयों की किल्लत से सभी लोगों की परेशानी बढ़ गई है. भारत सरकार का कहना है कि वो लगातार इस हालात से निपटने की तैयारी में जुटे हुए हैं. ऐसे वक्त में रूस की वैक्सीन काफी मददगार हो सकती है. इसके अलावा ब्रिटेन, जर्मनी और अमेरिका ने भी मदद का भरोसा दिया है. इन देशों ने भारत को तत्काल चिकित्सा सहायता भेजने का वादा किया है.