उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट बदलने वाला है। मौसम के लिहाज से अगले 48 घंटे उत्तराखंड के लिए अहम साबित होने वाले हैं। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए 5 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बनी है।
कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने के भी आसार भी हैं। 23 फरवरी को जिन जिलों के लोगों को संभलकर रहने की जरूरत है, उनके बारे में भी जान लें। उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।