Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 27 May 2023 4:40 pm IST


वार्षिकोत्सव में गढ़वाली और पंजाबी गीतों पर थिरके छात्र


पौड़ी : नगर पंचायत सतपुली स्थित राजकीय महाविद्यालय सतपुली में छात्रसंघ वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया । समारोह का शुभांरभ मुख्य अतिथि कांग्रेस एआईसीसी सदस्य राजपाल बिष्ट व विशिष्ट अतिथि यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष रोहन नेगी ने किया। वार्षिकोत्सव समारोह में छात्र-छात्राओं ने उत्तराखंडी, गुजराती, पंजाबी आदि गीतों पर सांस्कृतिक समां बांधी। समारोह में मुख्य अतिथि राजपाल बिष्ट द्वारा महाविद्यालय में आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान मुख्य अतिथि राजपाल बिष्ट ने कहा कि सतपुली महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने वर्षभर विभीन्न प्रतियोगिताओं में अपना हुनर दिखाया है। ऐसे ही महाविद्यालयों से भगत सिंह,आजाद, चंद्रगुप्त और कलाम जैसे छात्र निकलेंगे जो अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर छात्रसंघ अध्यक्ष दिव्या बुडाकोटी, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि, कोषाध्यक्ष आकाश नेगी, प्राचार्य डॉ. संजय कुमार, मुख्य नियंता डॉ.राकेश इस्टवाल, छात्रसंघ प्रभारी डॉ. अवधेश उपाध्याय, डॉ. दीप्ति, इन्टर कॉलेज सतपुली प्रधानाचार्य हेमचंद्र केस्टवाल, व्यापार मण्डल अध्यक्ष जयदीप नेगी, यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव आशीष नेगी, जिलाध्यक्ष मोहित सिंह, पुर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम, विवेक नेगी, कोमल नेगी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, अविभावक व महाविद्यालय के प्रोफेसर, कर्मचारी व छात्र छात्रा उपस्थित रहे। संचालन प्रोफेसर डा. ऐश्वर्य राणा और छात्र मयूरेश शाह व लवली ध्यानी ने संयुक्त रूप से किया।