उत्तराखंड में थैलेसीमिया (Thalassemia) के मरीजों के लिए एक राहत वाली खबर है। केंद्र सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक देश की प्रमुख कोयला उत्पादन कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड उत्तराखंड के थैलेसीमिया ग्रसित मरीजों को बोन मैरो ट्रांसप्लांट (bone marrow transplant) कराए जाने के लिए 10 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।
एनएचएम की मिशन निदेशक सोनिका ने बताया कि 12 वर्ष तक की आयु के थैलेसीमिया रोगी जिनकी परिवारिक आय पांच लाख रुपये तक है और जिनका लोवर साइज पांच सेमी कोस्टल मार्जिन से कम है, उनसे संबंधित मैच्जड रिलेटेड डोनर की उपलब्धता और रक्त संचरण के आधार पर बोन मैरो ट्रांसप्लांट कराए जाने को कोल इंडिया के माध्यम से यह सहायता राशि दी जाएगी।