Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 16 Jan 2022 6:00 pm IST


जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद पर एक और मुकदमा दर्ज, ये रही वजह...


हरिद्वार: जितेंद्र नारायण त्यागी (वसीम रिजवी) की गिरफ्तारी के विरोध में सत्याग्रह कर रहे डासना गाजियाबाद मंदिर के महंत और जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद को पुलिस ने शनिवार रात हिरासत में ले लिया था। इसके बाद में उनकी गिरफ्तारी कर ली गई। इससे गुस्साए उनके समर्थकों और भक्तों ने कोतवाली में हंगामा भी किया था, जिस पर पुलिस को लाठियां फटकार कर हंगामा शांत कराना पड़ा। वहीं, शनिवार को सत्याग्रह स्थल पर यति नरसिंहानंद का इंटरव्यू लेने पहुंची एक समाचार एजेंसी की टीम के साथ उनकी नोकझोंक हुई थी। संतों ने टीम को पकड़ कर बैठाते हुए उनके कैमरा और अन्य उपकरण उपकरण भी कब्जे में ले लिए थे। इस मामले में समाचार एजेंसी की टीम की तरफ से एक मुकदमा यति नरसिंहानंद के खिलाफ दर्ज कराया गया है। कुछ ही देर में उन्हें कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है।