Read in App


• Fri, 2 Jul 2021 12:25 pm IST


पालिकाध्यक्ष ने शिप्रा नदी के पुनरोद्धार को पत्र भेजा


भवाली। नगर की शिप्रा नदी के पुनरोद्धार के लिए पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने जिलाधिकारी और सांसद अजय भट्ट को पत्र भेजा है। पत्र में लिखा है कि सालों पहले भूकटाव को रोकने के लिए शिप्रा नदी किनारे बनाई सुरक्षा दीवार जीर्णशीर्ण हो गई है। जिससे जल संचय नही हो रहा है और भूकटाव से कहलक्वीरा, प्राथमिक पाठशाला, बालिका इंटर कालेज, लल्ली मंदिर, रेहड़, वाल्मीकि क्षेत्र समेत सरकारी शिक्षण संस्थानों को खतरा बना हुआ है। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि शिप्रा नदी में चेकडैम, सुरक्षा दीवार लगाई जाए तो स्थानीय जलस्रोतों को बचाने के साथ शिप्रा नदी की साफ सफाई की जा सकेगी।