ज्येष्ठ मास में आने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है. इसे बुढ़वा मंगल के नाम से भी जाना जाता है. आज 14 जून 2022 को ज्येष्ठ मास का आखिरी बड़ा मंगल है. इस दिन विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा की जाती है. इस मौके पर जगह-जगह लोगों को भोजन,लंगर और जलपान कराया जाता है. माना जाता है कि जो व्यक्ति इस दिन पूरी भक्ति से हनुमान जी की पूजा करता है उसके जीवन से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. आज बड़ा मंगल होने के साथ ही पूर्णिमा तिथि भी है. ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को वट पूर्णिमा व्रत रखा जाता है. ऐसे में इस दिन पूर्णिमा तिथी पड़ने से बड़ा मंगल का महत्व और भी ज्यादा बढ़ गया है. आइए जानते हैं बड़ा मंगल का शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि
बड़ा मंगल 2022 शुभ मुहूर्त
प्रारम्भ - 13 जून रात 9 बजकर 2 मिनट से शुरू
समाप्त - 14 जून शाम 5 बजकर 21 मिनट पर समाप्त