Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 4 Aug 2022 12:38 pm IST


हरिद्वार में मजदूर के खाते से ₹95 लाख का लेनदेन, जांच को आई राजस्थान पुलिस को मिला करोड़ों का 'खेल'


राजस्थान पुलिस की विशेष टीम कनखल क्षेत्र के रहने वाले एक दिहाड़ी मजदूर के बैंक अकाउंट में आए ₹50 हजार की पड़ताल करने हरिद्वार पहुंची. इस दौरान राजस्थान पुलिस को खाते में करीब 95 लाख रुपए के लेनदेन का पता चला. इस मामले में राजस्थान पुलिस ने दो लोगों को जब पूछताछ के लिए उठाया तो कुछ कांग्रेसी आग बबूला हो गए. उन्होंने राजस्थान पुलिस की गाड़ी पर ही हमला बोल दिया. इस दौरान कोतवाली ज्वालापुर पुलिस महज मूकदर्शक बनी रही. राजस्थान पुलिस हिरासत में लिए गए दो युवकों से अभी पूछताछ कर रही है. एक महिला को दोबारा सुबह कोतवाली ज्वालापुर पूछताछ के लिए बुलाया गया है.