Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 24 Nov 2021 5:51 pm IST

जन-समस्या

गैस की होम डिलीवरी के लिए गैस एजेंसी को 15 दिन का समय


गैस एजेंसी 15 दिन के भीतर नगर में होम डिलीवरी शुरू करेगी। विभिन्न संगठन पिछले एक पखवाड़े से होम डिलीवरी की मांग उठा रहे हैं। मंगलवार को पूर्ति अधिकारी ने गैस एजेंसी और जनसंगठनों के साथ बैठक की। बैठक में होम डिलीवरी सहित तमाम मसलों पर चर्चा हुई। पूर्ति अधिकारी ने गैस एजेंसी को 15 दिन के भीतर नगर में गैस आपूर्ति शुरू करने के निर्देश दिए। 

बैठक में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि गैस एजेंसी उपभोक्ताओं से होम डिलीवरी का पूरा पैसा ले रही है। बावजूद इसके उपभोक्ताओं को सिलिंडर लेने के लिए गैस वितरण केंद्रों पर आने के लिए बाध्य किया जा रहा है। उपभोक्ताओं को गैस की होम डिलीवरी का पैसा देने के साथ ही वितरण केंद्र से सिलिंडर घर पहुंचाने वाले मजदूरों को भी पैसा देना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं को गैस मूल्य की कोई पर्ची नहीं दी जा रही है। जिससे उपभोक्ताओं को गैस के सही मूल्य का पता नहीं चल पा रहा है।

जिला पूर्ति अधिकारी चित्रा ने गैस एजेंसी संचालकों को 15 दिन के भीतर नगर में गैस का वितरण करने, गैस मूल्य की पर्ची उपभोक्ता को उपलब्ध कराने, बुकिंग के आधार पर गैस वितरण करने और प्रतिदिन की जानकारी पूर्ति विभाग को देने, उपभोक्ताओं को गैस का सिलिंडर तोल कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता किसी तरह की शिकायत होने पर उन्हें जानकारी दें। बैठक में जनमंच के भगवान रावत, सभासद अनिल माहरा, छात्र संघ अध्यक्ष चंद्रमोहन पांडे, मदन जोशी, गैस प्रबंधक मंजू बिष्ट, ऊषा राणा मौजूद रहे।