साल में 365 दिन ड्यूटी देने, युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक दल को पृथक करने, सभी पीआरडी जवानों का सत्यापन करने की मांग को लेकर प्रांतीय रक्षक दल संगठन ने बुधवार को बारिश के बीच सचिवालय कूच किया।
पीआरडी जवानों ने अपना सचिवालय कूच गांधी पार्क से शुरू किया। सचिवालय के सामने पहुंचते ही पुलिस ने पीआरडी जवानों को रोक दिया। इसके बाद पीआरडी जवान बारिश के बीच सड़क पर ही बैठ गए। जिला प्रशासन की ओर से दाताराम जोशी ज्ञापन लेने पहुंचे। लेकिन पीआरडी जवान अपनी मांगों पर अड़े रहे।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश प्रसाद ने बताया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कुछ समय पहले महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में खेल महाकुंभ के शुभारंभ पर पीआरडी जवानों को तीन सौ दिन की ड्यूटी देने व दो लाख रुपए का बीमा करने की घोषणा की थी। लेकिन अभी तक इसका भी जीओ जारी नहीं हुआ है, न ही कैबिनेट बैठक में इस विषय कोई निर्णय हुआ है। सभी जवान अब दूसरे कैबिनेट बैठक की ओर आशा की नजरों से देख रहे हैं।