पिथौरागढ़ में कांग्रेस ने ऑलवेदर सड़क की बदहाली को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और केंद्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का पुतला जलाया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि करोड़ों खर्च कर ऑलवेदर सड़क बनाई गई। हर मौसम में सड़क पर आवाजाही के दावे किए गए। हल्की बारिश में भी आए दिन सड़क बंद हो रही है। इससे सीमांत के लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं।
सोमवार को यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ऋषेंद्र महर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सिल्थाम तिराहे पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि 1200 करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर पिथौरागढ़-टनकपुर सड़क का विस्तारीकरण किया गया। इसे ऑलवेदर रोड का नाम दिया है। आए दिन सड़क हल्की बारिश में भी बंद हो रही है। कई दिनों के लिए सड़क बंद होने से सीमांत के लोगों को राशन, सब्जी, सिलिंडर, डीजल-पेट्रोल मिलना भी मुश्किल हो रहा है। ऑलवेदर सड़क पर करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार किया गया है। बीमारों को हायर सेंटर पहुंचाना भी चुनौती है।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि ऑलवेदर सड़क की जांच होनी चाहिए ताकि इसमें खेला गया भ्रष्टाचार का खेल उजागर हो सके। कहा कि केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री प्रदेश में बेहतर कनेक्टिविटी के दावे कर रहे हैं। ऑलवेदर की बदहाली से साफ है कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में अंतर है। प्रदर्शन करने वालों में भुवन पांडे, करन सिंह, दीपक लुंठी, प्रदीप महर, गजेंद्र वल्दिया, त्रिलोक बिष्ट, ऋषभ कल्पासी, निखिल ऐरी, शंकर खड़ायत सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।