खाद की किल्लत के विरोध में कांग्रेसियों ने धरना दे दिया। उन्होंने किसानों को पर्याप्त खाद और बीज उपलब्ध कराने की मांग की।
मंगलवार को किसान सेवा केंद्र में तड़के चार बजे से खाद के लिए लंबी कतार लग गई। खाद की किल्लत के विरोध में पूर्व विधायक नारायण पाल, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष करन जंग और नगराध्यक्ष हरपाल सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने किसान सेवा केंद्र पर धरना प्रदर्शन किया और खाद की कमी पर रोष जताया।
कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुना करने का दावा करती है। लेकिन किसानों की उपज पर एमएसपी नहीं दी। अब किसानों को खाद नहीं मिल रही है। सरकार लगातार खाद, बीज के दाम बढ़ा रही है। किसान खेतों के बजाय खाद, बीज के लिए केंद्रों पर लाइन में लगे हैं। उन्होंने खाद की किल्लत को दूर कर किसानों को पर्याप्त खाद उपलब्ध कराने की मांग की। वहां पूरन चौहान, विक्रमजीत सिंह, हरविंदर सिंह, सुखदेव सिंह, जीत सिंह, आकाश अंसारी, अबरार, पम्मा सिंह आदि थे।