Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 5 Nov 2022 4:54 pm IST


छात्र हैं कम, शिक्षा हो रही 'बेदम'! देश में फिसड्डी राज्यों में शुमार उत्तराखंड


 देश में स्कूली शिक्षा के लिए भले ही देहरादून का नाम बड़े गर्व से लिया जाता रहा हो, लेकिन एक सच्चाई यह भी है कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा का ग्राफ उत्तराखंड में सबसे खराब है. ऐसे में प्रदेश के शिक्षा विभाग और विभाग के मंत्री के दावों को भारत सरकार के परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स 2020-2021 की रिपोर्ट ने गलत साबित कर दिया है. स्थिति यह है कि उत्तराखंड स्कूली शिक्षा के मामले में देश के सबसे निचले पायदान में पहुंच चुका है.

उत्तराखंड में शिक्षा की योजनाओं में खर्च हो रहे भारी-भरकम बजट का कुछ खास फायदा मिलता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है. ऐसा हम नहीं बल्कि उन आंकड़ों से पता चलता है जिन्हें परफारमेंस ग्रेडिंग इंडेक्स रिपोर्ट   के रूप में सामने लाया गया है. भारत सरकार द्वारा तैयार की गई इस रिपोर्ट में उत्तराखंड के हालात बेहद खराब दिखाई देते हैं. देश के 37 राज्यों में से उत्तराखंड 35 हुए नंबर पर खड़ा दिखाई देता है. छात्रों को शिक्षा से जुड़ी सुविधाओं की बात हो या शिक्षा प्रणाली में सुधार से जुड़े कदम सभी जगह राज्य की परफॉर्मेंस बेहद खराब रही है.