Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 23 Dec 2022 5:49 pm IST


सोमेश्वर पुलिस ने जीआईसी सलौंज में लगाई पाठशाला


सोमेश्वरः राजकीय इंटर कॉलेज सलौंज में सोमेश्वर पुलिस ने छात्र-छात्राओं की पाठशाला लगाई. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने महिला सुरक्षा, नशा मुक्ति, साइबर क्राइम और यातायात के नियमों के प्रति छात्रों को जागरूक किया. उधर, बागेश्वर में राष्ट्रीय गणित दिवस पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसमें छात्रों ने गणित के कठिन और जटिल प्रश्नों को सरल तरीके से हल करना सिखाया गया. सोमेश्वर के थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी और महिला उप निरीक्षक मोनी टम्टा ने राजकीय इंटर कॉलेज सलौंज के छात्र-छात्राओं की पाठशाला लगाकर यातायात नियमों, संकेतों, चिन्हों और कानूनी प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने छात्रों से बालिग होने तक वाहन न चलाने, नशे से दूर रहने और शिक्षा में रुचि लेकर अपना भविष्य उज्ज्वल बनाने के लिए प्रेरित किया.इसके अलावा उत्तराखंड पुलिस एप , एसओएस बटन (SOS), महिला सुरक्षा कवच गौरा शक्ति एप के बारे में जानकारी देकर इंस्टॉल/रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को समझाया गया. साइबर अपराध के संबंध में जानकारी देकर टोल फ्री नंबर 1930 और उत्तराखंड पुलिस के सभी हेल्पलाइन नंबरों के प्रति छात्रों तो जागरूक किया गया.