पिथौरागढ़-कांग्रेस नेता कमलदीप विष्ट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुवानी के चौसाली बाजार चौक में सरकार के खिलाफ धरना दिया। कहा भाजपा सरकार ने अपनी जनता का दर्द अनदेखा किया है। महंगाई बढ़ाकर उसने लोगों की कमर तोड़ दी है। उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इस मौके पर शोभन कार्की, मेहर सिंह, संजय भट्ट, दान सिंह खोलिया, राहुल सोनार, मनीष बोरा, गोलू बोरा, डब्बू कठायत, ललित कुमार सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।