माल रोड का पुनर्निर्माण कार्य करने को लेकर संबंधित विभागों में आपस में सामंजस्य ना होने का खामियाजा मसूरी की जनता को भुगतना पड़ रहा है. शुक्रवार को मसूरी माल रोड गढ़वाल टैरेस के पास ठेकेदार द्वारा जेसीबी द्वारा विद्युत विभाग की अंडरग्राउंड की गई 11 केवी और एलटी लाइन को ध्वस्त कर दिया गया. इससे करीब 600 विद्युत उपभोक्ताओं की सेवा पूर्ण रूप से बाधित हो गई. लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.सैकड़ों उपभोक्ता 10 घंटे अंधेरे में रहे: बताया जा रहा है कि देर रात तक विद्युत विभाग के कर्मचारी 11 केवी और एलटी लाइन को ठीक करने की कोशिश करने में लगे रहे. परंतु देर रात तक उन्हें कामयाबी नहीं मिल पाई थी. इस कारण करीब 600 उपभोक्ताओं को 10 घंटे से अधिक विद्युत सेवा से बाधित रहना पड़ा. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।