नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव में सभी 250 वार्डों के लिए रविवार को शाम 05:30 बजे तक मतदान हुआ। शाम चार बजे तक 45 फीसदी वोट डाले गए। यहां बीजेपी और आप के बीच कड़ा मुकाबला है। एक तरफ भाजपा, आम आदमी पार्टी को शराब और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरे हुए है तो वहीं, दूसरी ओर आप का कहना है कि दिल्ली में गंदगी के लिए बीजेपी जिम्मेदार है। अब चुनाव के नतीजे सात दिसंबर को सामने आएंगे।
इससे पहले बीजेपी और आप वोटर लिस्ट में धांधली का आरोप लगाते
हुए चुनाव आयोग के पास पहुंचे। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सूची
से नाम काटे जाने को साजिश बताया। कहा कि इसकी शिकायत हम चुनाव आयोग से करने जा
रहे हैं। वहीं, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि
सुभाष मोहल्ला वार्ड बीजेपी समर्थक 450 लोगों
के नाम मतदाता सूची से काटे गए हैं।
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने नहीं डाला वोट
उधर, दिल्ली कांग्रेस
अध्यक्ष अनिल चौधरी का कहना है कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नाम नहीं है। वह बिना
वोट डाले लौट गए। इसके अलावा दिल्ली चुनाव आयोग ने कहा कि उन्होंने एमसीडी चुनाव में इलेक्शन कमीशन की सूची का उपयोग किया
है। इसमें नाम जोड़ने या हटाने से उनका कोई लेना-देना नहीं है।