Read in App

Rashmi Panwar
• Sat, 6 Mar 2021 2:45 pm IST


भाजपा कोर कमेटीः मंत्रिमंडल विस्तार या फिर कोई और मुद्दा


देहरादून। भाजपा प्रदेश कोर कमेटी की बैठक को लेकर कई तरह की चर्चाएं सियासी गलियारों में तैर रही हैं। जानकारों की मानें तो त्रिवेंद्र सरकार में रिक्त पड़े तीन पदों को भरने के लिए कोर कमेटी की बैठक बुलाकर आम सहमति ली जा रही है। मंत्री पदों के लिए कई विधायकों की दावेदारी है, जबकि पद तीन हीं हैं। ऐसे में विधायकों में रोष को शांत करने के लिए कोर कमेटी में आम सहमति बनाई जा सकती है। इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि कुछ मंत्रियों को कैबिनेट से ड्राप किया जाए। लेकिन जानकारों की माने तो केवल मंत्रिमंडल विस्तार के लिए एकाएक कोर कमेटी बुलाने और पर्यवेक्षक को भेजने की बात समझ से परे है। जिन भी भाजपा शासित राज्यों में मंत्रिमंडल विस्तार हुआ है, वहां इस तरह से एकाएक कोर कमेटी की बैठक नहीं बुलाई गई। ऐसे किसी अन्य गंभीर विषय को लेकर कोर कमेटी की बैठक में चर्चा हो सकती है। इसको लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है।