काशीपुर। कोरोना संक्रमण के चलते लंबित दाखिल-खारिज वादों के निस्तारण के लिए लगे दो दिनी कैंप में 278 मामले निस्तारित किए गए। पिछले डेढ़ वर्ष से दाखिल-खारिज की पत्रावलियों पर सुनवाई नहीं हो पा रही थी।
काशीपुर में नायब तहसीलदार के दोनों पद रिक्त हैं। ऐसे में पत्रावलियों के निस्तारण का दायित्व अकेले तहसीलदार के पास है। काशीपुर में 86 राजस्व गांव हैं। कोरोना काल के दौरान भी इन गांवों में बैनामे तो होते रहे लेकिन दाखिल-खारिज न हो पाने से फाइलों का बोझ बढ़ता गया।