Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 1 Feb 2023 8:30 am IST

मनोरंजन

इस फिल्म में एक साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी तब्बू, करीना और कृति सेनन


बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन बहुत जल्द एक साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आने वाली हैं। बता दें कि ये तीनों खूबसूरत लीडिंग लेडीज कॉमिक केपर 'द क्रू' में दिखाई देंगी। फिल्म का निर्माण 'वीरे दी वेडिंग' की निर्माता जोड़ी, एकता आर कपूर और रिया कपूर करेंगी। ये दोनों फिल्ममेकर दर्शकों के लिए ड्रामा और कॉमेडी का कॉकटेल लाने के लिए फिर से साथ आई हैं। वहीं फिल्म  'द क्रू' में मशहूर गायक और एक्टर दिलजीत दोसांझ की एंट्री हो गई है।
दिलजीत दोसांझ को लेकर निर्माताओं ने मंगलवार को यह घोषणा की है। रिया कपूर ने कहा है कि दिलजीत के इस फिल्म का हिस्सा बनने से वे बेहद काफी खुश हैं। उन्होंने कहा, आपने पहले कभी ऐसी मनोरंजक फिल्म नहीं देखी होगी, फिल्म से जुड़े लोग और मैं सिनेमाघरों में लोगों को एक शानदार व यादगार अनुभव देने को लेकर उत्साहित हैं।' आपको बता दें कि स्ट्रगलिंग एयरलाइन इंडस्ट्री की पृष्ठभूमि पर आधारित 'द क्रू' एक कॉमेडी फिल्म होगी। इस फिल्म में तीन महिलाएं खुद को साबित करने के लिए संघर्ष करती हुईं नजर आएंगी।  हालांकि, उनकी डेस्टिनी कुछ अनुचित स्थितियों की तरफ उन्हें ले जाती है और वे झूठ के जाल में फंस जाती हैं।