मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सड़कों की खराब स्थिति पर अधिकारियों को फटकार लगाने के बाद जहां पीडब्ल्यूडी विभाग की पोल खुल गई थी. वहीं, अब भीमताल विधानसभा में सड़कों की खराब स्थिति से परेशान ग्रामीण थक हार कर प्रदर्शन को मजबूर हो गए हैं हल्द्वानी के बुद्ध पार्क पहुंचे भीमताल विधानसभा के ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से भीमताल विधानसभा के कई मुख्य और आंतरिक मार्ग के सड़कों की हालत बेहद खराब है. सड़कों के खराब होने के कारण पिछले दिनों कई दुर्घटनाएं हुई हैं जिसमें कई लोगों की जान भी गई है.