अल्मोड़ा। विधानसभा मतदान संपन्न कर पोलिंग पार्टियों की वापसी भी शुरू हो गई है। सोमवार देर रात तक 30 पोलिंग पार्टियां वापस आ चुकी हैं। निर्वाचन कार्यालय सूत्रों के मुताबिक मंगलवार सुबह तक सभी पोलिंग पार्टियों के पहुंचने की उम्मीद है।
निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी मुताबिक जिले में निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए 911 पोलिंग पार्टियां भेजी गईं थीं। मतदान संपन्न कराने के बाद नजदीकी पोलिंग पार्टियों के साथ आसपास विकासखंड के आसपास की अधिकांश पार्टियां पहुंच चुकी हैं। पोलिंग पार्टियों की वापसी का क्रम देर रात तक जारी रहा। सुबह तक सभी 911 पार्टियों के वापस आने की उम्मीद है।