भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जल्द ही उत्तराखंड का भी दौरा कर सकते हैं. इस दौरान राहुल गांधी जोशीमठ में आपदा पीड़ितों से मुलाकात भी कर सकते हैं. राहुल गांधी के जोशीमठ दौरे को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भी प्रतिक्रिया आई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि ये राजनीति करने का समय नहीं है. सभी लोग सहयोग करे, वो सबका स्वागत करते है.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भाजपा सरकार किसी दलगत भावना के साथ काम नहीं कर रही है. लिहाजा सरकार जो भी कार्य जोशीमठ में कर रही है, सबको साथ में लेकर कर रही है. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जो कमेटी बनाई गई है, उसमे सभी स्टेक होल्डर्स को रखा गया है. ऐसे में जो सुझाव और राय आयेंगे, उसी आधार पर सरकार आगे बढ़ने का काम करेगी.