बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'जवान' और 'डंकी' की शूटिंग ने बिजी हैं। वहीं अब 'डंकी' के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसने सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा दिया है। बता दें कि अभी तक शाहरुख खान की फिल्म डंकी के सेट से कई वीडियो वायरल हो चुके हैं।
मालूम हो कि हाल ही में शाहरुख खान और तापसी पन्नू की फिल्म की लीक क्लिप्स को लेकर कोर्ट ने आदेश दिया था और सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म से उसे हटाने का आदेश दिया था। बावजूद इसके फिल्म की वीडियो और फोटोज जमकर वायरल हो रहे हैं। अब फिल्म के सेट से एक नई फोटो वायरल हुई है उसमें शाहरुख खान बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि शाहरुख खान और तापसी पन्नू की फिल्म 'डंकी' 22 दिसंबर को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होगी। इस फिल्म में शाहरुख खान और तापसी पन्नू के साथ-साथ विक्की कौशल भी मुख्य भूमिका में हैं।