80 -90 के दशक की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी की बेटी और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर का नाम इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्रियों में शुमार हैं। जाह्नवी बी-टाउन की उन स्टारकिड में से एक हैं, जिन्होंने बेहद कम समय में इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली है। आज उनके पास बैक टू बैक कई फिल्में हैं। जाह्नवी की फिल्म 'मिली' हाल ही में रिलीज हुई है। इस फिल्म में उन्हें एक ऐसी चीज छूनी पड़ी जिससे उन्हें घिन आती है।
बता दें कि फिल्म में जाह्नवी ने एक ऐसी नर्स का किरदार निभाया है जो एक बेहद ठंडे रूम में कैद होकर रह जाती हैं। एक बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें चूहों से बहुत घिन आती है लेकिन फिल्म के एक सीन में उन्हें उनके बैग में रखे चूहे को बाहर निकलना था।’ उन्होंने कहा फिल्म के लिए जरूरी सीन था इसलिए इसे करना पड़ा। उन्होंने कहा इस सीन को शूट करने के दौरान मुझे न चाहते हुए भी चूहे को अपने हाथ से पकड़ कर बाहर निकालना पड़ा।