गुरुवार को विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से प्रदेश में बदहाल होती स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सवाल पूछे गए. इस दौरान प्रतापनगर विधायक ने चौड़ लमगांव PHC में प्रसूता महिला की मौत का मामला उठाया. जिस पर जमकर हंगामा हुआ. जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने प्रताप नगर PHC के डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया है.
गुरुवार को विधानसभा में बजट सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही के दौरान कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के तमाम विभागों से संबंधित सवाल विधानसभा में पूछे गए. विधानसभा में दूसरे ही सवाल में हरिद्वार ग्रामीण से विधायक अनुपमा रावत ने धन सिंह रावत के सहकारिता विभाग द्वारा संचालित बैंक को सहकारी समितियां और दूसरे संगठनों में नियुक्तियों में हो रही अनियमितताओं का विषय उठाया. अनुपमा रावत ने सहकारी विभाग में कार्यरत तमाम एजेंसियों के नाम भी मंत्री से पूछे लेकिन मंत्री बताने में असमर्थ रहे.