Read in App


• Tue, 16 Jul 2024 5:07 pm IST


रेलवे निर्माण कार्य से उड़ रही धूल के समाधान की मांग


श्रीनगर। स्थानीय जीआई एंड आईटीआई मैदान में चल रहे रेलवे परियोजना कार्य के कारण उड़ने वाली धूल से स्थानीय लोगों के साथ छात्र परेशान हैं। गढ़वाल विवि के छात्रसंघ अध्यक्ष ने कार्यदायी संस्था से धूल की समस्या का समाधान करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने कार्यदायी संस्था के साइट इंचार्ज को ज्ञापन भी सौंपा।छात्रसंघ अध्यक्ष सुधांशु थपलियाल ने कहा कि विवि से एक किमी से कम की दूरी पर निर्माण कार्य चल रहा है। इस दौरान राजमार्ग पर धूल उड़ती है, जिससे यहां से विश्वविद्यालय की ओर आने-जाने वाले छात्रों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार कार्यदायी संस्था द्वारा सड़क पर फैले धूल के ऊपर पानी का छिड़काव कर दिया जाता है, जिससे यह कीचड़ में तब्दील हो जाता है। ऐसे में छात्रों के दुपहिया वाहन फिसलने की संभावना बनी रहती है। कहा कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो कार्यदायी संस्था का विरोध किया जाएगा