Read in App

Rajesh Sharma
• Wed, 29 Dec 2021 9:59 am IST


10:00 से शुरू होगी कराटे चैंपियनशिप


हरिद्वार। आशीहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट्स के 10 खिलाड़ी इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे। आशीहारा मिक्स मार्शल आर्टस के उत्तराखण्ड चीफ अमित कुमार चैधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि 30, 31 दिसम्बर को आगरा में आयोजित की जा रही इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में 45 किलो भार वर्ग में श्रेयसी भारद्वाज, 21 किलो भार वर्ग में अभिमन्यु पाल, 25 किलो भार वर्ग में अभिनव कुमार, 50 किलो भार वर्ग में अवनि इंसा व सूरज कुमार, 40 किलो में हर्षित कुमार, 52 किलो भार वर्ग में शौर्यकांत झा, 30 किलो भार वर्ग में आरूषि पुंडीर, 35 किलो भार वर्ग में अंशिका पुंडीर, 55 किलो भार वर्ग में अनुश्रुत, क्लब के 10 खिलाड़ी विभिन्न भार वर्ग में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप में भारत के अलावा नेपाल, बाग्लादेश, श्रीलंका आदि सहित कई देशों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।