Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 22 May 2023 12:42 pm IST


अल्मोड़ा: इमरजेंसी वार्ड की स्थिति देख भड़के कांग्रेस नेता , दी आंदोलन की चेतावनी


अल्मोड़ा: बेस चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड की स्वास्थ्य सुविधाओं का कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने रात को जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बेस चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड की स्थिति देख कर रोष व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने हॉस्पिटल की व्यवस्थाएं ठीक ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के अधीन चल रहे बेस चिकित्सालय की इमरजेंसी वार्ड की स्वास्थ्य सेवाएं बीमार पड़ी हैं. मरीजों को देखने के लिए कोई भी वरिष्ठ चिकित्सक इमरजेंसी वार्ड में मौजूद नहीं रहता है. जूनियर डॉक्टर एवं ट्रेनी मरीजों का उपचार कर रहे हैं. इसके अलावा वार्ड में समुचित सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं. मरीजों के बेड के पास पर्दे तक नहीं हैं. वहीं मरीजों के साथ जूनियर डॉक्टरों का व्यवहार भी ठीक नहीं है. उन्होंने डॉक्टरों के मरीजों के प्रति व्यवहार को लेकर वह अल्मोड़ा सीएमओ से बात करेंगे. साथ ही डीजी हेल्थ एवं स्वास्थ्य सचिव से शिकायत करेंगे. उन्होंने कहा कि डॉक्टर को भगवान का रूप माना जाता है, इसलिए उन्हें मरीजों से अच्छा बर्ताव करना चाहिए. उन्होंने चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में एक सीनियर डॉक्टर की तैनाती आवश्यक रूप से करने को कहा. यदि हॉस्पिटल में बदलाव नहीं आया तो वह बेस चिकित्सालय प्रशासन एवं इस तरह का दुर्व्यवहार करने वाले चिकित्सकों के खिलाफ जनता के साथ मिलकर आंदोलन करेंगे. इधर मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य सीपी भैसोड़ा ने कहा कि बेस चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में सभी सेवाएं दी जा रही हैं. मरीज की आवश्यकतानुसार तुरंत सीनियर चिकित्सकों को ऑन कॉल पर बुला लिया जाता है. वहीं जूनियर चिकित्सकों के व्यवहार पर कहा कि पूर्व में ही जनता से अच्छा व्यवहार करने के निर्देश चिकित्सकों को दिए गए हैं. इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है.