Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 1 Sep 2021 6:45 pm IST

राजनीति

कांग्रेस की प्रवृत्ति हमेशा से सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुँचाने की रही है : उत्तराखंड सिख विकास परिषद



भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व उत्तराखंड सिख विकास परिषद के अध्यक्ष बलजीत सोनी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पंजाब प्रभारी  हरीश रावत के द्वारा कांग्रेस के नेताओं की तुलना सिख समुदाय के पंच प्यारों के साथ की है जिसपर सिक्ख समुदाय ने कड़ा विरोध जताते हुए बलजीत सोनी ने  कहा कि अभी तो सिख समुदाय 1984 की घटना को पूरी तरह से भुला भी नहीं पाया है। इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता द्वारा ऐसा बयान दे कर सिख समाज  के जख्मों पर नमक छिड़कने  का काम किया है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस की प्रवृत्ति हमेशा से सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुँचाने की रही है जो कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।