उत्तराखंड क्रांति दल के जखोली ब्लॉक अधिवेशन में कार्यकर्ताओं ने दल को मजबूत करने का संकल्प लिया। दल ने ब्लॉक कार्यकारिणी, ब्लॉक युवा प्रकोष्ठ, ब्लॉक महिला प्रकोष्ठ, ब्लॉक किसान प्रकोष्ठ एवं जिला आईटी प्रकोष्ठ का गठन करते हुए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी। मयाली बाजार में हुए ब्लॉक अधिवेशन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद नौटियाल ने की। उन्होंने कहा कि हम सबको मिल जुलकर दल को और भी मजबूत करना है। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को अभी से जुट जाना है। केंद्रीय प्रवक्ता देवेंद्र चमोली ने कहा कि उक्रांद का विचार जन-जन तक पहुंचाना हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है।