कुमाऊं मंडल में सोने की खान कही जाने वाली गौला नदी में एक अक्टूबर से उपखनिज खनन निकासी कार्य शुरू होने जा रहा है. खनन कार्य शुरू करने के लिए वन विकास निगम ने सभी तैयारियां शुरू कर दी है. पहाड़ों पर लगातार हो रही बरसात के चलते नदी में अधिक पानी होने के चलते खनन कार्य शुरू होने में इस बार देरी हो सकती है. कुमाऊं मंडल की गौला, शारदा और नंधौर नदी खनन गेटों के खोलने को लेकर वन निगम द्वारा सभी तैयारियां की जा रही हैं.क्षेत्रीय प्रबंधक वन विकास निगम महेश चंद्र आर्य ने बताया कि इस वर्ष खनन सत्र एक अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है.कुमाऊं मंडल के गौला, नंधौर, और शारदा नदी से खनन होना है विभाग द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है. लेकिन इस बार नदियों में अधिक पानी होने के चलते खनन कार्य में देरी हो सकती है.