Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 8 May 2023 2:44 pm IST


Fashion Tips: फॉर्मल लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स


कहा जाता है कि iकपड़े हमेशा जगह के हिसाब से ही पहनने चाहिए क्योंकि आपके कपड़े ही आपकी पर्सनेलिटी दर्शाते हैं। अगर आप जगह और माहौल के हिसाब से कपड़े नहीं पहनेंगे तो आपका आत्मविश्वास डगमगाने लगेगा और लोगों के बीच आप अंकफर्टेबल फील करेंगी। चाहे घर में कोई कार्यक्रम हो या फिर ऑफिस की मीटिंग, आप दोनों जगह एक जैसे आउटफिट नहीं पहन सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप अपने ऑफिस लुक को और ज्यादा परफेक्ट कैसे बना सकते हैं।ऑफिस में आप जैसे कपड़े पहनते हैं, जैसी आपकी पर्सनेलिटी है, उसका सीधा असर आपकी ग्रोथ पर पड़ता है। अगर आप अपने ऑफिस में स्ट्रॉन्ग और कॉन्फिडेंट के साथ-साथ स्टाइलिश भी दिखना चाहती हैं, तो आपके लिए कुछ बातों को ध्यान में रखना बेहद आवश्यक है।

ब्लेजर की फिटिंग का रखें ध्यान


अगर आप किसी बिजनेस मीटिंग में शामिल होने जा रही हैं तो ब्लेजर जरूर पहनें। ब्लेजर पहनते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि उसका साइज एकदम परफेक्ट हो। अगर आपका ब्लेजर ढीला-ढाला रहेगा तो देखने में अच्छा नहीं लगेगा। वहीं अगर टाइट होगा तो आप खुद ही असहज महसूस करेंगी। 

फॉर्मल लुक को स्टाइलिश बनाती है ड्रेस


अगर आप अपने फॉर्मल लुक में कुछ अलग दिखाना चाहती हैं तो ड्रेस कैरी कर सकती हैं। ये देखने में भी काफी प्यारी लगती है। इस ड्रेस लुक को आप पम्प्स और टोट बैग के साथ  कंप्लीट कर सकती हैं। 

हेयर स्टाइल का रखें ध्यान


आपके लुक को कंप्लीट करने में आपकी हेयर स्टाइल का काफी अहम रोल होता है। आप अपने  बालों को अपने आउटफिट के हिसाब से बदलती रहें।

इन रंगों को दें प्राथमिकता



अगर आप अपने लुक में बदलाव करना चाहती हैं तो पिंक और बैंगनी जैसे रंगों को भी ट्राई कर सकती हैं। ये देखने में काफी अच्छे लगते हैं और ये ज्यादा ब्राइट भी नहीं होते।