Read in App


• Wed, 14 Jul 2021 7:34 am IST


आप प्रवक्ता ने बयान पर मांग ली जनता से माफी लेकिन बीजेपी कांग्रेस वाले उठा रहे सवाल


आपकी महिला प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने उनके वायरल हो रहे बयान पर माफी मांग ली है उनके अनुसार हालांकि उनका बयान तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है लेकिन अगर उनके बयान से किसी को भी ठेस पहुंची है तो वह हाथ जोड़कर माफी मांगते हैं आपको बता दें उमा सिसोदिया के बयान में उत्तराखंड की जनता की तुलना होटल के बाहर रोटी के इंतजार में खड़े कुत्तों से हुई बताई जा रही है थी जिस पर उन्हें सवालों के घेरे में खड़ा किया जा रहा था उमा सिसोदिया ने कहा कि उनके ऊपर जिस तरीके की शक्तियां कांग्रेस बीजेपी के नेता लगा रहे हैं वह पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें और अपने उन तमाम नेताओं पर कार्रवाई करें जो स्टिंग में फसते है और महिलाओं के शोषण को लेकर जिन पर आरोप लगे हुए हैं पहले उन पर कार्यवाही करें वही उमा सिसोदिया के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी प्रतिक्रिया देते हुए फेसबुक पर लिखा की ” स्वाभिमानी उत्तराखंडियों की दशा को होटल्स के बाहर खड़े कुत्तों जैसी बताना, बहुत दु:खद है। आप पार्टी की प्रवक्ता ने यह अत्यधिक कष्ट पहुंचाने वाली टिप्पणी की है। #आप_पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व को इस टिप्पणी के लिए उत्तराखंडियों से माफी मांगनी चाहिये।”