अरुणिता ने सीखी पहाड़ की भाषा, कुमाउनी गाना गुनगुनाते आईं नजर, देखें वीडियो
सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुकी अरुणिता कांजीलाल और पवनदीप राजन की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद करते हैं। शो के दौरान इनके प्यार के किस्से भी खूब सुनाई पड़े थे, लेकिन दोनों ने कभी भी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। समय के साथ इन्हें लेकर उड़ रही अफवाहें भी शांत हो गईं। अब खबर आ रही है कि ‘इंडियन आइडल’ फेम अरुणिता ने पहाड़ी भाषा भी सीख ली है। उन्हें हाल ही के कुमाउनी गाना गुनगुनाते देखा गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि हाल ही में उत्तराखंड के हल्द्वानी में कुमाऊं द्वार महोत्सव 2023 का आयोजन किया गया। पांच दिन तक चले इस महोत्सव के लास्ट दिन ‘इंडियन आइडल 12’ फेम पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल ने स्टेज पर ऐसा समां बांधा कि लोग अपनी जगह से हिल तक नहीं सके। अरुणिता के इस पहाड़ी गाने को सुनने के बाद फैंस कयास लगाने लगे हैं कि दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता जल्द ही नए नाम में तब्दील हो सकता है।