रेलवे बोर्ड ने उत्तर मध्य रेलवे जोन से गुजरने वाली ट्रेनों के समय की पाबंदी को लेकर सख्ती दिखाते हुए इसमें सुधार करने को कहा है।
बोर्ड ने कहा कि, एनसीआर का ट्रैक रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है, लेकिन पिछले कुछ समय से कई ट्रेनों का शेड्यूल बिगड़ा है। समयपालन का पालन सही से नहीं हो रहा है। इसे तुरंत सुधारें। रेलवे बोर्ड ने एनसीआर के प्रिंसिपल चीफ ऑपरेशंस मैनेजर को भेजे पत्र में कहा, 'ऐसा देखा गया है कि, एनसीआर का समयपालन प्रदर्शन घटता दिख रहा है।
उन्होंने कहा कि, बोर्ड की इच्छा है कि, एनसीआर को ट्रेनों के समय पर चलने के लिए सुधारात्मक उपाय करें। मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के समय पर चलने की बारिकी से निगरानी भी करें। समय में सुधार करें, ताकि समयबद्धता के नुकसान को कम किया जा सके।'