लोहाघाट (चंपावत)। कोरोना काल में शील ग्रामीण बेरोजगार कल्याण संस्था बाराकोट के बिसराड़ी गांव के दिव्यांग दिवंगत हरीश नाथ गोस्वामी के परिवार के लिए सहारा बनकर सामने आई है। संस्था दिव्यांग हरीश के बच्चों को गोद लेकर उनकी शिक्षा से लेकर परिवार के भरण पोषण का पूरा खर्च वहन करेगी। यह निर्णय संस्था की आयोजित बैठक में सर्व सम्मति से लिया गया।
संस्था के अध्यक्ष अनिल जोशी ने बताया कि दो वर्ष पूर्व बिसराड़ी के दिव्यांग हरीश नाथ गोस्वामी का निधन हो गया था, परिवार की माली हालत काफी दयनीय होने के चलते हरीश की पत्नी दुर्गा देवी बच्चों के भरण पोषण के लिए पूर्णागिरी बूम क्षेत्र में काम करने लगी। कोरोना महामारी के चलते काम धंधा ठप होने के बाद वह अपने घर लौट आई। दुर्गा ने परिवार की समस्या को शील ग्रामीण बेरोजगार कल्याण संस्था के सम्मुख रखा।