Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 25 Dec 2021 11:09 am IST


पंकज मैसोन को भारतीय जनता पार्टी के आर्थिक उद्योग प्रकोष्ठ में अध्यक्ष मनोनीत होने पर दी गई बधाई


 दिनांक 24/12/2021 को दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल युवा इकाई द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सभी व्यापारियों द्वारा अपने अध्यक्ष श्री पंकज मैसोन को उनके आवास पर पहुंचकर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं । इस अवसर पंकज मैसोन ने  भाजपा शीर्ष नेतृत्व तथा महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट का आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे मिली है उसका निर्वहन भली भांति किया जाएगा । उन्होंने यह भी कहा की दून वैली महानगर उधोग व्यापार मंडल एक गैर राजनैतिक संस्था है जोकि एक गुलदस्ते की तरह है जिसमें विभिन्न प्रकार के फूल हैं । व्यापार मंडल गैर राजनैतिक रूप से अपना कार्य करता रहेगा। इस अवसर पर सुशील अग्रवाल, शेखर फुलारा, हरीश विरमानी, राकेश किशोर गुप्ता, पंकज दीदान, सुरेश गुप्ता, मनन आनंद, दिव्य सेठी, मनीष मोनी, नितेश मल्होत्रा, अमरदीप सिंह, गगन सेठी, जसपाल छाबरा, कालू भगत जी, मनीष कुलेथा, संतोख नागपाल, दीपू नागपाल, पुनीत सेहगल, निशी अरोरा, रोहित बहल, विनीत मिश्रा, गोपाल कपूर, भरत गुलाटी, सुमित कंडारी, प्रवीण माटा, शोकी वीरजी, मधुर शर्मा, कार्तिक जेटली, हनी सूद, स्पर्श खरबंदा, रवि मल्होत्रा, अजय गुजराल, मननी विज, अंकित वासन, नवीन अरोरा, साहिब, सेबी बग्गा, गोपाल वाधवा, हर्ष जेटली, अवि अरोरा सहित कई अन्य व्यापारी गण मौजूद रहे ।