धारचूला पय्यापौड़ी के जिला पंचायत सदस्य जीवन सिंह ठाकुर ने मदकोट के व्यापारियों को मास्क-सेनेटाइजर बांटा। इस दौरान उन्होंने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया। जीवन ने बताया हंस फाउंडेशन के मंगला माता और भोलेजी महाराज के सहयोग से धारचूला विधानसभा में घर-घर जाकर वे कोरोना संक्रमण से बचाव को लोगों को मास्क व सेनेटाइजर बांट रहे हैं। अब तक सैकड़ों लोगों तक वे मदद पहुंचा चुके हैं। मदकोट के नरेंद्र कठायत, आनन्द गिरि और डिगर जेष्ठा भी सहयोग कर रहे हैं।