रुद्रप्रयाग: पंचकेदार में तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर के हक-हकूकधारियों को देवस्थानम बोर्ड में सदस्य न बनाए जाने पर मठाधिपति राम प्रसाद मैठाणी ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि सरकार को चारधाम के साथ-साथ अन्य अधीनस्थ मंदिरों, विशेषकर पंच केदार व पंच बदरी से जुड़े हक-हकूकधारियों को बोर्ड में शामिल करना चाहिए। प्रशासन को कई बार अवगत कराने पर भी सुध नहीं ली जा रही है। ऐसे में जरूरी है कि देवस्थानम बोर्ड के माध्यम से तृतीय केदार की प्राथमिकता से मरम्मत कर वहां सुविधाएं जुटाई जाएं।