फिल्म
निर्माता मैडोन अश्विन वर्तमान में अपनी तमिल भाषा की राजनीतिक व्यंग्य फिल्म
मंडेला की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं। बता दें कि
मनोरंजन की दुनिया
में अश्विन के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दो राष्ट्रीय पुरस्कार मिले। उन्होंने
68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2022 में एक निर्देशक की सर्वश्रेष्ठ पहली फिल्म
और सर्वश्रेष्ठ पटकथा (संवाद) श्रेणियों के लिए इंदिरा गांधी पुरस्कार जीता।
राष्ट्रीय
पुरस्कार विजेता फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही। दक्षिण
अफ्रीका के दिवंगत राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के नाम पर बनी यह फिल्म पंचायत चुनाव
प्रणाली के बाद एक छोटे से गांव की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म गांव में सत्ता
हासिल करने के लिए दो राजनीतिक दलों की दुर्दशा का वर्णन करती है।
हालांकि
कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब, एक लोकल दलित नाई का वोट पूरे चुनाव के भाग्य का
निर्धारण करने के लिए पार्टियों के बीच टाई-ब्रेकर बन जाता है। यह फिल्म 4 अप्रैल,
2021 को स्टार
विजय पर रिलीज हुई थी, जिसके
बाद इसे नेटफ्लिक्स के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिलीज किया गया था।
मंडेला में
मुख्य भूमिका में अभिनेता योगी बाबू हैं। वहीं
शीला राजकुमार,
सांगली मुरुगन,
जीएम सुंदर और कन्ना रवि फिल्म
में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। YNOT स्टूडियोज
और ओपन विंडो प्रोडक्शंस के बैनर तले संयुक्त रूप से बैंकरोल की गई,
राजनीतिक व्यंग्य
का संगीत भरत शंकर ने तैयार किया था।